बहुबली महिला टीम की नेहा ने रचा इतिहास, 8 ओवर के मैच में जड़ा धांसू शतक; UPES चैलेंजर कप में दोनों टीमों का दबदबा
देहरादून। UPES यूनिवर्सिटी में चल रहे चैलेंजर कप में बहुबली (Women) टीम की स्टार बैटर नेहा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे देख पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा। नेहा ने सिर्फ 8 ओवर के छोटे से मैच में नाबाद 122 रन ठोककर धुआंधार शतक लगाया। उनकी पारी में 20 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इतने कम ओवरों में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होता, लेकिन नेहा ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

नेहा को टूर्नामेंट की बेस्ट बैटर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उनकी शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत बहुबली महिला टीम ने न सिर्फ मैच जीता बल्कि फाइनल भी अपने नाम किया।

दूसरी ओर, पुरुष वर्ग में भी बहुबली का दबदबा देखने को मिला। लोकेन्द्र शर्मा की कप्तानी में बहुबली (Men) टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेंस फाइनल जीतकर खिताब पर कब्ज़ा किया। वहीं महिला टीम की कमान मंजू पंत के हाथों में थी, जिन्होंने बेहतरीन नेतृत्व करते हुए टीम को चैंपियन बनाया।
UPES चैलेंजर कप में दोनों कैटेगरी में जीत हासिल कर बहुबली टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप पर अपना झंडा गाड़ दिया है। नेहा की विस्फोटक पारी और दोनों टीमों के दमदार प्रदर्शन ने बहुबली को टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बना दिया।
