बाबा काशी विश्वनाथ एवं कंडार देवता की असीम कृपा से मैं श्रीमती कविता जोगेला ने आज नगर पालिका उत्तरकाशी वार्ड संख्या 07 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ज्ञानसू पांडुलि से देव तुल्य मतदाताओं के आशीर्वाद से नामांकन किया
मैं अपने वार्ड की देव तुल्य माताओं भाई बहनों तथा युवाओं जिनके आशीर्वाद से यह संभव हो सका उन्हें आज यह शपथ के साथ विश्वास दिलाती हूं कि मैं अपना कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करूँगी तथा जनता के लिए 24 घंटे वचनबद्ध रहूंगी चाहे वह कितनी कठिन से कठिन समस्या हो जो मुझसे संभव होगा उसको करने का हर प्रयास करूंगी। मैं आप लोगों से अपील करती हूं कि आप अपना अमूल्य मत व आशीर्वाद देकर मुझे विजय बनाएं।